फोटो गैलरी

Hindi News विधायकों की तरह सभी सुविधाएं मिलें

विधायकों की तरह सभी सुविधाएं मिलें

पूर्व विधायकों व विधानपार्षदों में भी विधायकों की तरह मुख्य धारा में शामिल होने की कसमसाहट शुरू हो गई है। मंगलवार को उन्होंने विकास में मुख्य भूमिका देने को आधार बनाकर राज्य सरकार से विधायकों की तरह...

 विधायकों की तरह सभी सुविधाएं मिलें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व विधायकों व विधानपार्षदों में भी विधायकों की तरह मुख्य धारा में शामिल होने की कसमसाहट शुरू हो गई है। मंगलवार को उन्होंने विकास में मुख्य भूमिका देने को आधार बनाकर राज्य सरकार से विधायकों की तरह सारी सुविधाओं की मांग की। सुविधा नहीं मिलने की स्थिति में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। उन्होंने नीतीश सरकार को 22 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए 24 जुलाई से विधानसभा नहीं चलने की धमकी भी दी है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने पूर्व विधायकों व विधानपार्षदों के संघ को पुनजीर्वित करने और मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन का एलान किया है। पूर्व विधायक कुमुद रंजन झा, रामनरश सिंह, संजीव प्रसाद टोनी व पूर्व विधानपार्षद अवध कुमार सिंह और विजय कुमार मिश्र ने कहा कि 10 जुलाई को विधानसभा के एनेक्सी में पूर्व विधायक और विधानपार्षद जुटेंगे और भावी रणनीतियों पर चर्चा करंगे। इन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें विधायकों की तरह एक करोड़ रुपए विकास कार्य में खर्च करने का अधिकार, कूपन, चापाकल आवंटन, पटना में आवास, जेल जाने पर ‘ए’ श्रेणी के कैदी की सुविधा, निधन होने पर पत्नीं को तमाम सुविधाएं, समुचित चिकित्सा सुविधा, 20 सूत्री सहित सभी कमिटियों में भागीदारी, ट्रांसपोर्ट की बसों में मुफ्त यात्रा, सर्किट हाउस में ठहरने की व्यवस्था समेत 18 सूत्री मांग सरकार को सौंपेंगे। उनके अनुसार पूर्व विधायकों और विधानपार्षदों को सुविधा देने के मामले में बिहार को मॉडल स्टेट बनना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें