फोटो गैलरी

Hindi News नेपाल में बारिश से नदियों में उफान

नेपाल में बारिश से नदियों में उफान

नेपाल में बारिश से गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, लखनदेई व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है। फलत: पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिलों के बाढ़...

 नेपाल में बारिश से नदियों में उफान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में बारिश से गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, लखनदेई व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है। फलत: पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी फैल रहा है। वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 1.44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पश्चिम चंपारण में गंडक ने ठकराहां प्रखंड के पिपरा-पिपरासी तटबंध पर कटाव शुरू कर दिया है तथा बगहा के शास्त्रीनगर मुहल्ले पानी का दबाव बढ़ गया है।ड्ढr ड्ढr वहीं भारी वर्षा से बक्सर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी ओर कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कटाव भी तेज हो गया है। सुपौल के मरीचा गांव में 80 घर नदी में विलीन हो गए हैं। शिवहर जिले के डुब्बाघाट में जलस्तर में वृद्धि से नावों के परिचालन में कठिनाई हो रही है। बागमती व लखनदेई के जलस्तर में वृद्धि से मुजफ्फरपुर के औराई व कटरा प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों में दहशत है।सुपौल में बुधवार को कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के साथ ही कटाव भी तेज हो गया है। कटाव के कारण सुपौल प्रखंड के गोपालपुर सिर पंचायत अंतर्गत मरीचा गांव में 80 घर नदी में विलीन हो गये हैं। कटाव पीड़ित परिवार के लोग भी ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। सुपौल प्रखंड के बीडीओ ने कटाव स्थल से लौटने के बाद बताया कि कटाव से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें