फोटो गैलरी

Hindi News डॉ तलवार की जमानत अर्जी खारिज

डॉ तलवार की जमानत अर्जी खारिज

आरुषि हत्याकांड के मामले में गुरुवार को डॉ राजेश तलवार की जमानत अर्जी को अदालत ने ठुकरा दिया। इधर सीबीआई ने कहा कि वह सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है और उसे मामले की तह तक जाने के लिए अंधेरे में...

 डॉ तलवार की जमानत अर्जी खारिज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आरुषि हत्याकांड के मामले में गुरुवार को डॉ राजेश तलवार की जमानत अर्जी को अदालत ने ठुकरा दिया। इधर सीबीआई ने कहा कि वह सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है और उसे मामले की तह तक जाने के लिए अंधेरे में तीर चलाना पड़ रहा है। नोएडा दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने गुरुवार को एक अजीब सुझाव दिया। उन्होंने कोर्ट के सामने यह प्रस्ताव रखा कि अगर सम्बद्ध एजेंसी चाहे तो वह अपना निवास स्थान सीबीआई हेडक्वाटर के पास बना सकते हैं। जमानत अर्जी पर बहस के दौैरान तलवार के वकील सतीश टमटा ने कहा कि उनके मुवक्िकल इस जांच के चलते अपना निवास स्थान सीबीआई हैडक्वाटर के पास करने को भी राजी हैं। उन्होंने कहा कि जब तलवार जांच प्रक्रिया में सहयोग के लिए सीबीआई हैडक्वाटर के पास ही होंगे तो उन्हें जेल में रखने का कोई अर्थ नहीं है। तलवार ने कहा कि उनके फरार हो जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकी वो अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस ने 23 मई को अपनी बेटी आरुषी और घरेलू नौैकर हेमराज की हत्या के लिए कथित अपराधी मानते हुए तलवार को गिरफ्तार किया था। सारे मामले को सुनने के बाद जिला और सेशन जज नरेन्द्र कुमार ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें