फोटो गैलरी

Hindi News कांग्रेस ने दिया सुधार का सपना

कांग्रेस ने दिया सुधार का सपना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुनावी बेला के बीच यहां कहा है कि अगर यूपीए सरकार आई तो देश से 10 फीसदी की आर्थिक विकास दर हासिल होते देखेगा। जल्द ही मौजूदा कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता...

 कांग्रेस ने दिया सुधार का सपना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुनावी बेला के बीच यहां कहा है कि अगर यूपीए सरकार आई तो देश से 10 फीसदी की आर्थिक विकास दर हासिल होते देखेगा। जल्द ही मौजूदा कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता निकलेगा। एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि देश के सामने अहम समस्या गरीबी है जिसे दूर करने को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि क्षेत्रीय पार्टियों की संख्या बढ़ने से देश को एक समान बाजार बनाने में समस्या पेश आ सकती है। ऐसा हुआ तो अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचेगी। कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो सार्वजनिक जन सेवाओं की हालत सुधारी जाएगी और राष्ट्रीय रोगार गारंटी और सर्वशिक्षा अभियान जसी योजनाओं के अलावा ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्विस बैंक में जमा पैसे को वापस देश में लाने से संबंधित भाजपा के दावे के बार में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम घातक होगा, अगर वादा करके नीतियां बनाएं कि विकास कार्यक्रमों के लिए इस तरह का धन वापस आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले सव्रेक्षण से साफ हो जाएगा कि यूपीए सरकार ने गरीबी को कम करने में ठोस काम किया है और इसमें प्रति व्यक्ित आय स्तर बढ़ा हुआ दिखेगा। मध्यावधि में राजकोषीय घाटा बढ़ना भी समस्या नहीं बनेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें