फोटो गैलरी

Hindi News डाकघरों में बिकने लगे कंडोम

डाकघरों में बिकने लगे कंडोम

ैमिली प्लानिंग के काम आनेवाले गर्भ-निरोधक उपायों के लिए आम नागरिकों को अब इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। झारखंड के सभी डाकघरों में अब परिवार नियोजन के लिए प्रयुक्त होने वाले वस्तुओं की बिक्री शुरु...

 डाकघरों में बिकने लगे कंडोम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ैमिली प्लानिंग के काम आनेवाले गर्भ-निरोधक उपायों के लिए आम नागरिकों को अब इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। झारखंड के सभी डाकघरों में अब परिवार नियोजन के लिए प्रयुक्त होने वाले वस्तुओं की बिक्री शुरु हो गयी है। इसके तहत डाकघरों में कन्डोम, गर्भ-निरोधक गोलियां , रक्षक, सहेली तथ्रा माहवारी के समय प्रयुक्त होने वाले संसाधन शामिल हैं। परिवार नियोजन को और अधिक प्रोत्साहन मिले इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही यह योजना शुरु की गयी है। हालांकि कई चुनिंदा डाकघरों में पहले से ही गर्भ-निरोधक उपायों से संबंधित सामानों की बिक्री जारी थी। डाकघरों से बिक्री होनेवाले कंडोम तथा अन्य साधन आमलोगों को उचित कीमत में उपलब्ध होंगे। गुरुवार को एक साधारण समारोह में डाक निदेशक अनिल कुमार ने गर्भ-निरोधक उपायों को सर्व-साधारण के लिए सुलभ होने की घोषणा की। इस अवसर पर डाक अधिकारी एके झा समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें