फोटो गैलरी

Hindi News उर्दू शिक्षकों की नियुक्ित प्रक्रिया जुलाई से

उर्दू शिक्षकों की नियुक्ित प्रक्रिया जुलाई से

झारखंड में पहली बार प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। 4401 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने अधियाचना जेपीएससी को भेज दी है।ड्ढr नियमावली के...

 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ित प्रक्रिया जुलाई से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में पहली बार प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। 4401 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने अधियाचना जेपीएससी को भेज दी है।ड्ढr नियमावली के साथ जिलावार रिक्त पदों का ब्योरा भी दिया गया है। विभाग ने 15 अगस्त तक नियुक्ति की सिफारिश करने का आग्रह भी किया है। जेपीएससी के अनुसार नियमावली समेत अन्य बिंदुओं पर विचार के बाद नियुक्ति का विज्ञापन जुलाई में प्रकाशित किया जायेगा। इसमें अनारक्षित के 2206, अनु जाति के 504, अनुसूचित जनजाति के 1074 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 617 पद है। रांची में सर्वाधिक 426 और गुमला में सबसे कम 52 पद रिक्त हैं।ड्ढr लोहरदगा में 107, सिमडेगा 60, पू सिंहभूम 3सरायकेला में 174, पलामू 1लातेहार 135, गढ़वा 327, कोडरमा 100, चतरा 153, गिरिडीह 300, धनबाद 224, बोकारो 252, दुमका 53, जामताड़ा 60, साहेबगंज 177, पाकुड़ 160, गोड्डा 202 और देवघर में 102 पदों पर उर्दू शिक्षकों की बहाली होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें