फोटो गैलरी

Hindi Newsहंगामे के बावजूद 2,582 शिकायतें दर्ज कीं: केजरीवाल

हंगामे के बावजूद 2,582 शिकायतें दर्ज कीं: केजरीवाल

दिल्ली सचिवालय के बाहर आयोजित जनता दरबार में शोरशराबे के लिए आलोचनाओं के घेरे में आए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जन शिकायत सुनवाई द्वारा 2,582 शिकायतें दर्ज की गयी हैं और सरकार ने उनके...

हंगामे के बावजूद 2,582 शिकायतें दर्ज कीं: केजरीवाल
एजेंसीSat, 11 Jan 2014 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सचिवालय के बाहर आयोजित जनता दरबार में शोरशराबे के लिए आलोचनाओं के घेरे में आए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जन शिकायत सुनवाई द्वारा 2,582 शिकायतें दर्ज की गयी हैं और सरकार ने उनके निपटारे पर काम करना शुरू कर दिया है।

केजरीवाल ने आज शाम टिवटर पर लिखा कि आज इतने शोरशराबे के बावजूद 2,582 शिकायतें दर्ज की गयीं। सरकार ने उनके निपटारे पर काम करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने अपने जनता दरबार की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि हालांकि कुप्रबंधन की वजह से इसमें शोरशराबा हुआ लेकिन उन्होंने एक सबक सीखा है और अगली जनसुनवाई एक बड़े आयोजन स्थल पर बेहतर व्यवस्थाओं के साथ होगी।

जनता दरबार में सैकड़ों लोगों की भीड़ अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए इकठ्ठा हो गयी जिसे बाद मुख्यमंत्री को बीच में ही आयोजन स्थल से जाना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें