फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली छोड़ बाकी टीमों ने सितारों को रखा बरकरार

दिल्ली छोड़ बाकी टीमों ने सितारों को रखा बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छह साल बाद आने जा रहे खिलाड़ियों की नीलामी के बड़े दौर का एक भाग शुक्रवार को पूरा हो गया। बीसीसीआई की तय की गई अंतिम तिथि के चलते आईपीएल फ्रेंजाइजियों ने सीजन-7 की...

दिल्ली छोड़ बाकी टीमों ने सितारों को रखा बरकरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Jan 2014 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छह साल बाद आने जा रहे खिलाड़ियों की नीलामी के बड़े दौर का एक भाग शुक्रवार को पूरा हो गया। बीसीसीआई की तय की गई अंतिम तिथि के चलते आईपीएल फ्रेंजाइजियों ने सीजन-7 की अपनी टीमों में बरकरार रहने वाले (रिटेन) खिलाड़ियों की घोषणा कर दी।

कोई भी टीम दमदार खिलाड़ियों को छोड़ने के मूड में नहीं दिखी। लेकिन सबसे बड़ा झटका विरेन्दर सहवाग को लगा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें बरकरार नहीं रखने का फैसला लिया। दिल्ली ने अपने किसी भी खिलाड़ी  को साथ नहीं लेने का फैसला करते हुए जोकर कार्ड (राइट टू मैच) के जरिए पुराने खिलाड़ियों को दोबारा खरीदने का विकल्प खुला रखा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने अधिकतम पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा। इसमें हरभजन के लिए राहत की बात रही। वह मुंबई के साथ बने रहेंगे। बाकी टीमों ने दो-दो खिलाड़ियों को बरकरार रखा। सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ये भी अन्य खिलाड़ियों के लिए जोकर कार्ड पर भरोसा करेंगी।

मुंबई इंडियंस
रिटेन किए खिलाड़ी :
रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, लसिथ मालिंगा, अंबाती रायुडु, कीरेन पोलार्ड।

ये हो सकते हैं राइट टू मैच में फेवरेट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन मुंबई इंडियंस टीम के लिए राइट टू मैच कार्ड के जरिये अपने साथ जोड़ने के प्रबल दावेदार साबित हो सकते हैं।

दौड़ में पिछड़े
दिनेश कार्तिक रिटेन होने की दौड़ में पिछड़ गए क्योंकि रायुडू विशेषज्ञ बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी बन सकते हैं।

इसलिए बने रहे
मलिंगा डेथ ओवरों में मैच पलट सकते हैं कुछ मैचों के श्रीलंका में खेले जाने की संभावना भी उनके पक्ष में गई।

चेन्नई सुपरकिंग्स
रिटेन किए खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो।

इसलिए बने रहे
ड्वेन ब्रावो पिछली आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन किए खिलाड़ी :
डेविड मिलर, मनन वोहरा

सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन किए खिलाड़ी : शिखर धवन, डेल स्टेन।

राजस्थान रॉयल्स
रिटेन किए खिलाड़ी : स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, शेन वॉटसन।

सबसे युवा करोड़पति
राजस्थान टीम के 19 वर्षीय संजू सैमसन सबसे युवा करोड़पति होंगे।

कोलकाता नाइटराइडर्स
रिटेन किए खिलाड़ी :
गौतम गंभीर, सुनील नारायन।

दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन किए खिलाड़ी : कोई खिलाड़ी बरकरार नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
रिटेन किए खिलाड़ी : डिविलियर्स, क्रिस गेल, विराट कोहली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें