फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में उछाल, 36 अंक की बढ़त दर्ज की गई

सेंसेक्स में उछाल, 36 अंक की बढ़त दर्ज की गई

बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया और 2014 में पहली बार सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। कोल इंडिया की अगुवाई में स्वास्थ्य, सार्वजनिक उपक्रम, धातु, वाहन तथा तेल एवं...

सेंसेक्स में उछाल, 36 अंक की बढ़त दर्ज की गई
एजेंसीWed, 08 Jan 2014 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया और 2014 में पहली बार सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। कोल इंडिया की अगुवाई में स्वास्थ्य, सार्वजनिक उपक्रम, धातु, वाहन तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 36 अंक चढ़ गया।

पिछले पांच सत्रों में 485 अंक गंवाने वाला 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 36.14 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़त के साथ 20,729.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 20,688.18 से 20,786.41 अंक के दायरे में रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6174.60 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 6,192.10 अंक भी छुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 37.24 अंक लाभ के साथ 12,375.42 अंक पर बंद हुआ।

कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक अगले सप्ताह होने वाली है जिसमें अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार होगा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 4.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.75 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, सनफार्मा, गेल इंडिया, बजाज आटो व रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से भी बाजार को फायदा हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि आकर्षक निचले मूल्य पर मजबूत आधार वाले शेयरों में लिवाली से बाजार को बल मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें