फोटो गैलरी

Hindi News श्राइन बोर्ड मुद्दे पर पीडीपी ने समर्थन वापस लिया

श्राइन बोर्ड मुद्दे पर पीडीपी ने समर्थन वापस लिया

जम्मू व कश्मीर में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को वन भूमि हस्तांतरण से उपजे विवाद को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी है। पीडीपी के...

 श्राइन बोर्ड मुद्दे पर पीडीपी ने समर्थन वापस लिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू व कश्मीर में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को वन भूमि हस्तांतरण से उपजे विवाद को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी है। पीडीपी के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। गौरतलब हो कि 26 मई के आदेश के अनुसार तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए अस्थाई शिविर बनाने के उद्देश्य से भूमि हस्तांतरित की गई थी। बोर्ड को वहां स्थाई निर्माण करने की इजाजत नहीं थी। पीडीपी ने सरकार पर घाटी के जनांकिकीय समीकरण को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके विरोध का एक और आधार पर्यावरणीय भी है। गौरतलब है कि पीडीपी ने अपना तीन साल का मुख्यमंत्री रहने का अपना समय पूरा कर लिया था। उसके बाद कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद मुख्यमंत्री बनाए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें