फोटो गैलरी

Hindi Newsएफआईआई ने शेयरों में किया 1,000 करोड़ का निवेश

एफआईआई ने शेयरों में किया 1,000 करोड़ का निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नए साल के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस माह से अपनी मासिक बांड खरीद कार्यक्रम में 10...

एफआईआई ने शेयरों में किया 1,000 करोड़ का निवेश
एजेंसीSun, 05 Jan 2014 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नए साल के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस माह से अपनी मासिक बांड खरीद कार्यक्रम में 10 अरब डॉलर की कटौती करने जा रहा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 3 जनवरी तक एफआईआई ने 4,157 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वहीं इस दौरान उन्होंने 3,148 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 1,009 करोड़ रुपये यानी 16.3 करोड़ डॉलर रहा।

यही नहीं एफआईआई ने ऋण बाजार में भी 1,746 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह ऋण व इक्विटी बाजार में उनका कुल निवेश 2,754 करोड़ रुपये का रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले साल भारतीय शेयर बाजारों में 1.13 लाख करोड़ रपये का निवेश किया है। वहीं 2012 में एफआईआई का शेयर बाजार में निवेश 1.3 लाख करोड़ रुपये रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें