फोटो गैलरी

Hindi News भाजपा के खिलाफ किसी से भी दोस्ती : राजद

भाजपा के खिलाफ किसी से भी दोस्ती : राजद

राष्ट्रीय जनता दल लोक सभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करगा और भाजपा को परास्त करने के लिए वह किसी भी दल से हाथ मिलाएगा। यह निर्णय दिल्ली में हुई कोर कमिटी की बैठक में शनिवार को...

 भाजपा के खिलाफ किसी से भी दोस्ती : राजद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल लोक सभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करगा और भाजपा को परास्त करने के लिए वह किसी भी दल से हाथ मिलाएगा। यह निर्णय दिल्ली में हुई कोर कमिटी की बैठक में शनिवार को लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रल मंत्री लालू प्रसाद ने की। दल को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता मिलने के बाद यह पहली बैठक थी। इसमें यह तय किया गया कि पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन ही होगा और दल के संगठन को सभी राज्यों में मजबूत किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न राज्यों के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे तीन महीने में एक बार संबंधित राज्य का दौरा अवश्य करं जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद वर्ष में एक बार सभी राज्यों का दौरा अवश्य करंगे।ड्ढr ड्ढr बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्याम राक ने बताया कि पार्टी ने तय किया कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा की पंथनिरपेक्षता का भंडाफोड़ करगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले केन्द्र सरकार में शामिल राजद के मंत्रियों की उपलब्धियों के दस्तावेज जारी किए जाएंगे और इन्हें देश भर में बंटवाया जाएगा। राजद एक पुस्तिका का भी प्रकाशन करगा जिसमें इस बात की चर्चा होगी कि उसके प्रयासों से केन्द्र सरकार ने कितने जनहितकारी कदम उठाए।ड्ढr ड्ढr कोर कमिटी ने जुलाई के अंत में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। साथ ही चरण सिंह ठाकुर को महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। इसके अलावा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव कमिटी का भी गठन किया गया। बैठक में लालू प्रसाद के अलावा रघुवंश प्रसाद सिंह, श्याम राक, रमई राम, रामदेव भंडारी, जगदानंद, जयप्रकाश नारायण यादव और कांति सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें