फोटो गैलरी

Hindi News हत्याकांड में तीन लोगों को फांसी

हत्याकांड में तीन लोगों को फांसी

एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में औरंगाबाद के फास्ट ट्रैक कोर्ट श्री बैजनाथ की अदालत ने शनिवार को तीन अभियुक्तों उपेन्द्र सिंह, कामेश्वर सिंह तथा अनुज सिंह को फांसी की सजा...

 हत्याकांड में तीन लोगों को फांसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में औरंगाबाद के फास्ट ट्रैक कोर्ट श्री बैजनाथ की अदालत ने शनिवार को तीन अभियुक्तों उपेन्द्र सिंह, कामेश्वर सिंह तथा अनुज सिंह को फांसी की सजा सुनाई। एक साल पहले इसी मामले को दो अन्य अभियुक्तों को फांसी तथा दो को उम्रकैद की सजा एक अन्य अदालत द्वारा दी जा चुकी है।ड्ढr ड्ढr उक्त बच्चा नवीनगर के पूर्व विधायक भीम कुमार का भतीजा था। अपर लोक अभियोजक तिलक यादव के मुताबिक 6 वर्षीय तेज प्रताप उर्फ तेजू का अपहरण बारुण कस्बे से 30.12.05 को किया गया था। बाद में उसका हत्या कर फेंका गया शव 30 जनवरी 2006 को बड़ेम गांव के एक कुंए से बरामद किया गया था। फिरौती मांगने के लिए किए गए फोन के प्रिंट आउट से इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया था जिसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव हो पाई थी। मामले की सुनवाई के पश्चात अदालत ने अपहरण, हत्या, साक्ष्य छिपाने के आरोप सत्य पाते हुए इसे रयर ऑफ रयरस्ट केस माना और तीनों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें