फोटो गैलरी

Hindi Newsशांति वार्ता की कोशिश के तहत इजराइल पहुंचे जॉन केरी

शांति वार्ता की कोशिश के तहत इजराइल पहुंचे जॉन केरी

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी इजराइल और फिलीस्तीन के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को इजराइल पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केरी पिछले नौ महीने में 10वीं बार इस इलाके का...

शांति वार्ता की कोशिश के तहत इजराइल पहुंचे जॉन केरी
एजेंसीFri, 03 Jan 2014 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी इजराइल और फिलीस्तीन के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को इजराइल पहुंचे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केरी पिछले नौ महीने में 10वीं बार इस इलाके का दौरा कर रहे हैं और वह एक ढांचागत समझौते की उम्मीद में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे जिसमें अंतिम समझौते की रूपरेखा भी शामिल रहेगी।

केरी नेतनयाहू से गुरुवार शाम और शुक्रवार दोपहर जबकि अब्बास से शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह मिलने वाले हैं। वह अब्बास से मिलने के बाद शनिवार रात नेतनयाहू से मुलाकात करेंगे और अगर सप्ताहांत बातचीत में कोई प्रगति हुई तो वह रविवार को दोनों के साथ फिर बैठक करेंगे। इसके बाद वह रविवार को जार्डन के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें