फोटो गैलरी

Hindi News 29 जूनियर पुलिस ऑफिसर एसटीएफ में

29 जूनियर पुलिस ऑफिसर एसटीएफ में

पुलिस मुख्यालय ने 2जूनियर पुलिस ऑफिसरों (जमादार) को एसटीएफ में भेजने का फैसला लिया है। पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में इस बाबत निर्णय हुआ। इनकी सूची भी जारी कर दी गयी है। आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश...

 29 जूनियर पुलिस ऑफिसर एसटीएफ में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस मुख्यालय ने 2जूनियर पुलिस ऑफिसरों (जमादार) को एसटीएफ में भेजने का फैसला लिया है। पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में इस बाबत निर्णय हुआ। इनकी सूची भी जारी कर दी गयी है। आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जिन जूनियर पुलिस ऑफिसरों का एसटीएफ के लिए चयन हुआ है, उन्हें तुरंत विरमित करं। इन अधिकारियों के नाम हैं-रल धनबाद के सुकुरु उरांव, गोड्डा के केशव सिंह, मंगू उरांव, पलामू के बाबूजी सोरन, लातेहार के बासुदेव टोप्पो, पाकुड़ के सिलवेस्टर केरकेट्टा, धनबाद के शंकर तिग्गा, सिमडेगा के आनंद तिग्गा, सुरिया तुबिद, जमदेशदपुर जिला बल के मुकेश कुमार सिंह, निगरानी ब्यूरो के बुद्धू राम भगत, पलामू के आनंद मिसी तिर्की, जमशेदपुर के राम खेलावन सिंह, सिमडेगा के देव कुमार होरो, धनबाद के दुबराज हेंब्रम, रल जमशेदपुर के जयप्रकाश खलखो, सिमडेगा के अशोक कुमार सिंह, धनबाद के मिचराय पाड़ेया, रल धनबाद के शनि उरांव, पलामू के चंद्रनाथ उरांव, विशेष शाखा के राउत होनहागा, चाईबासा के कमर पाल भगत, साहेबगंज के करमिला सांगा, रांची के अब्राह्म अलमा मुमरू, रल जमशेदपुर के कमल नाथ मुंडा, पाकुड़ के बुद्ध राम सामद, रल धनबाद के जेम्स कुजूर, गोड्डा के फिलिप मिंज और सीआईडी के रविरंजन कुमार शामिल हैं। मंगलवार या बुधवार तक दारोगा और इंस्पेक्टर की सूची भी जारी हो जाने की संभावना है, जिन्हें एसटीएफ में भेजा जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें