फोटो गैलरी

Hindi Newsसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किया गया चिली

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किया गया चिली

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चिली को 31 दिसंबर 2015 तक के लिए गैरस्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। चिली के विदेश मंत्री ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह पांचवीं बार है जब...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किया गया चिली
एजेंसीThu, 02 Jan 2014 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चिली को 31 दिसंबर 2015 तक के लिए गैरस्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

चिली के विदेश मंत्री ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह पांचवीं बार है जब दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र को परिषद में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र के गैर हस्तक्षेप एवं अंतर्राष्ट्रीय संधियों के सिद्धांतों का वहन करने में भागीदार होने का प्रस्ताव मिला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की 68वीं आम सभा में चिली को परिषद में शामिल करने के लैटिन अमेरिकी देशों और विश्व के दूसरे राष्ट्रों के प्रस्ताव को एकमत से स्वीकार किया गया।

चिली के साथ-साथ चाड, लिथुआनिया और नाइजीरिया भी अगले दो साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें