फोटो गैलरी

Hindi News वेतन रुका, बीएयू में हंगामे की आशंका

वेतन रुका, बीएयू में हंगामे की आशंका

बिरसा कृषि विवि में कभी भी हंगामा हो सकता है। प्रशासन ने विभिन्न पदों पर बहाल कर्मचारियों का वेतन मार्च 0से रोक दिया है। निदेशालय प्रसार शिक्षा में यह जनवरी से ही रुका हुआ है। नियंत्रक ने इस बाबत सभी...

 वेतन रुका, बीएयू में हंगामे की आशंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिरसा कृषि विवि में कभी भी हंगामा हो सकता है। प्रशासन ने विभिन्न पदों पर बहाल कर्मचारियों का वेतन मार्च 0से रोक दिया है। निदेशालय प्रसार शिक्षा में यह जनवरी से ही रुका हुआ है। नियंत्रक ने इस बाबत सभी विभागों को पत्र भेजा है। सरकार का निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने वर्ष 2003-04 में अस्वीकृत पदों पर बहाल कर्मचारियों का वेतन नहीं देने को कहा है। वीसी डॉ एनएन सिंह ने भी समायोजन के बाद ही उनका वेतन देने को कहा है। कई विभागों में नियुक्त कर्मचारियों का विभिन्न पदों पर समायोजन किया गया है। जानकारों के मुताबिक वर्षो से चल रहे प्रोजेक्ट के बंद होने पर उसमें कार्यरत कर्मियों का समायोजन हो सकता है। भुक्तभोगियों का आरोप है कि समायोजन में नियम और योग्यता के बजाये संबंध और रिश्तेदारी देखी जा रही है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि समायोजन में ईमानदारी नहीं बरती जायेगी। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें