फोटो गैलरी

Hindi Newsजर्मनी की तीसरी बार चांसलर बनीं एंजेला मर्केल

जर्मनी की तीसरी बार चांसलर बनीं एंजेला मर्केल

जर्मनी की संसद ने एंजेला मर्केल को तीसरी बार चांसलर चुन लिया है। मंगलवार की शाम तक उनकी गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना है। गत 22 सितंबर को हुये चुनाव में पिछले दो दशक में मर्केल की...

जर्मनी की तीसरी बार चांसलर बनीं एंजेला मर्केल
एजेंसीTue, 17 Dec 2013 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी की संसद ने एंजेला मर्केल को तीसरी बार चांसलर चुन लिया है। मंगलवार की शाम तक उनकी गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना है।

गत 22 सितंबर को हुये चुनाव में पिछले दो दशक में मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन के दूसरे सबसे शानदार प्रदर्शन के बावजूद बहुमत हासिल करने के लिए लगभग ढाई महीने तक उन्हें विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) के साथ जोड़-तोड़ करनी पड़ी। पिछले सप्ताह दोनों में समझौता होने के बाद सरकार गठन का रास्ता साफ हो चुका था।

संसद के निचले सदन बुदस्ताइक में मंगलवार को हुए मतदान में मर्केल के समर्थन में 462 और उनके विरोध में 150 मत पड़े। नौ सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तीन बार चांसलर बनने का गौरव इससे पहले सिर्फ कोनार्ड एडेनौर और हेल्मट कोल को था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें