फोटो गैलरी

Hindi News सड़ रहा कूड़ा दे रहा बीमारियों को न्योता

सड़ रहा कूड़ा दे रहा बीमारियों को न्योता

पिछले कई दिनों से जलजमाव बरकरार रहने के कारण राजधानीवासियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। कंकड़बाग समेत सभी निचले मुहल्लों में पिछले पांच दिनों से जमा पानी अब सड़ने लगा। जलजमाव वाले मुहल्लों से...

 सड़ रहा कूड़ा दे रहा बीमारियों को न्योता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कई दिनों से जलजमाव बरकरार रहने के कारण राजधानीवासियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। कंकड़बाग समेत सभी निचले मुहल्लों में पिछले पांच दिनों से जमा पानी अब सड़ने लगा। जलजमाव वाले मुहल्लों से कूड़े-कचर का उठाव भी बंद है। इस कारण स्थिति और नारकीय हो गई है। कमोबेश तमाम मुहल्लों की एक ही स्थिति है।ड्ढr ड्ढr सड़े पानी से निकलने वाले दरुगध के कारण लोगों का जीना मुहाल है। ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है। मच्छरों के आतंक ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों कास्थिति तो और खराब है। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से ऊपरी मुहल्लों से भी कूड़े का उठाव ठीक तरह से नहीं हो रहा है। पानी के साथ कूड़े बहकर सड़क पर फैल गये हैं। कूड़े के ढेर से निकलने वाले दुगर्ंध के कारण लोग नाक पर रुमाल रखकर सड़क पर चल रहे हैं।ड्ढr ड्ढr नगर निगम के बांकीपुर अंचल कार्यालय के सामने, दलदली, कदमकुआं, एक्ाीबिशन रोड, सीडीए भवन, श्रीकृष्णानगर, आनंदपुरी गैस गोदाम के निकट, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, बिस्कोमान के निकट, यातायात थाना के सामने कूड़ा केंद्र के आसपास, जनक किशोर रोड, लोहानीपुर, शिवपुरी में रलवे लाइन के पास व महेशनगर समेत कई स्थानों पर कूड़े बजबजा रहे हैं। बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर एक से आठ तक जमा पानी काला हो गया है। एक्ाीबिशन रोड पर जमा पानी तो इतना अधिक सड़ गया है कि आसपास की दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। सड॥क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें