फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे की अनुदानों की अनुपूरक मांगों को लोकसभा की मंजूरी

रेलवे की अनुदानों की अनुपूरक मांगों को लोकसभा की मंजूरी

लोकसभा ने चालू वित्त वर्ष के दौरान रेलवे विद्युतीकरण, रेल डिब्बों के निर्माण के लिए कारखाना स्थापित करने और अनेक रेल पुलों के निर्माण जैसे कार्यों को अंजाम देने के लिए 70759 करोड़ रुपये व्यय करने के...

रेलवे की अनुदानों की अनुपूरक मांगों को लोकसभा की मंजूरी
एजेंसीThu, 12 Dec 2013 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा ने चालू वित्त वर्ष के दौरान रेलवे विद्युतीकरण, रेल डिब्बों के निर्माण के लिए कारखाना स्थापित करने और अनेक रेल पुलों के निर्माण जैसे कार्यों को अंजाम देने के लिए 70759 करोड़ रुपये व्यय करने के सरकार के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी।

सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रहे हंगामें के बीच रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पेश किये गये वर्ष 2013-14 के लिए रेलवे की अनुदानों की अनुपूरक मांगों को बिना किसी चर्चा के ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

मांगों में दक्षिण मध्य रेलवे के यदगीर में एलएचबी डिजाइन के रेल डिब्बों के निर्माण के लिए कारखाना स्थापित करने के लिए 7500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही इनमें रेल उपरी पुल और भूमिगत मागरे के निर्माण की अनेक परियोजनायें भी शामिल हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें