फोटो गैलरी

Hindi Newsवकार युनूस आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल

वकार युनूस आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वकार को उनकी कैप आईसीसी के...

वकार युनूस आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल
एजेंसीThu, 12 Dec 2013 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

वकार को उनकी कैप आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने सौंपी। वकार आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने वाले 70वें पुरुष सदस्य हैं। दो दिन बाद पर्थ में तीसरे एशेज टेस्ट के चाय ब्रेक में आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एड़ा गिलक्रिस्ट को भी यह सम्मान दिया जायेगा।

ये दोनों 2013-14 में इस क्लब में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दो और नामों की घोषणा इस महीने के आखिर में की जायेगी। वकार से पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद, इमरान खान, जावेद मियांदाद और वसीम अकरम हाल आफ फेम में जगह बना चुके हैं, जबकि गिलक्रिस्ट यह सम्मान पाने वाले 19वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

रिवर्स स्विंग के बादशाह वकार ने 87 टेस्ट में 373 विकेट लिये और 262 वनडे में 416 विकेट चटकाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें