फोटो गैलरी

Hindi News मतदान के दिन नक्सलियों ने फिर बरपाया कहर

मतदान के दिन नक्सलियों ने फिर बरपाया कहर

झारखंड और बिहार में बुधवार को भीषण नक्सली हमले के बाद आज फिर मतदान के दिन नक्सलियों ने इन दो राज्यों समेत उड़ीसा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हिंसा का तांडव किया, जिसमें 7 जवानों सहित 11 के मारे जाने...

 मतदान के दिन नक्सलियों ने फिर बरपाया कहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड और बिहार में बुधवार को भीषण नक्सली हमले के बाद आज फिर मतदान के दिन नक्सलियों ने इन दो राज्यों समेत उड़ीसा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हिंसा का तांडव किया, जिसमें 7 जवानों सहित 11 के मारे जाने की खबर है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए झारखंड और बिहार में गुरुवार सुबह से जारी मतदान के दौरान नक्सली हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में अब तक नौ सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी नक्सली हिंसा की घटनाएं हुई हैं हालांकि इन दोनों राज्यों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस बीच झारखंड के लातेहर से चार पोलिंग कर्मचारियों के उग्रवादियों द्वारा अगवा किए जाने की भी जानकारी पुलिस ने दी। झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार तड़के बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सात जवान शहीद हो गए। ये जवान मतदान केंद्रों पर जा रहे थे कि नक्सलियों ने इन जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया। हमले में बस का ड्राइवर व उसका एक सहयोगी भी मारा गया। हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। लातेहर के पुलिस उपायुक्त सर्वेदु तथागत ने आईएएनएस को बताया, ‘‘आरा गांव के समीप एक जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट से बीएसएफ के सात जवान शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों का दस्ता घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है ताकि मौजूदा स्थिति का जायजा लिया जा सके।’’ झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एसएन प्रधान ने बताया कि आरा गांव के समीप हुए नक्सली हमले में बस का ड्राइवर व उसका एक सहयोगी भी मारा गया। उन्होंने कहा कि राज्य के खूंटी और पलामू में भी नक्सलियों व पुलिस के बीच गोलीबारी की खबर है। उधर, बिहार के गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने चार राईफलें भी लूट लीं। शेरघाटी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीआे) सुरेश प्रसाद ने बताया कि सिन्धपुर गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या 244 पर मतदान प्रारंभ हुए 45 मिनट ही गुजरे थे कि 15-20 की संख्या में नक्सलियों ने मतदान केन्द्र पर धावा बोल दिया और गोलियां चलानी प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में गोली लगने से होमगार्ड का एक तथा जिला पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने मतदान केन्द्र से चार राइफलें भी लूट लीं। छत्तीसगढ़ में भी सुबह मतदान शुरू होने के तत्काल बाद नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर नक्सलियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने आईएएनएस को बताया, ‘‘नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के छह मतदान केंद्रों पर गोलीबारी की है लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा के मंगनार मतदान केंद्र पर लगभग 20 की संख्या में नक्सलियों ने हमला किया जिससे मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राहलु शर्मा ने आईएएनएस को बताया, ‘‘दंतेवाड़ा में दो मतदान केंद्रों पर नक्सलियों ने हमला किया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इन जगहों पर गोलीबारी अभी भी जारी है और मतदान रोक दिया गया है।’’ इस बीच उड़ीसा में भी नक्सली हिंसा की खबर है। यहां जारी मतदान के दौरान मलकानगिरी जिले के तीन व सुंदरगढ़ जिले के एक मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने हमला किया और कई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस महानिरीक्षक सुधांशु सारंगी ने बताया, ‘‘नक्सलियों ने चार मतदान केंद्रों पर हमला किया। तीन मतदान केंद्र मलकानगिरी जिले के हैं और एक सुंदरगढ़ जिले का। नक्सलियों ने कई ईवीएम व वाहनों को आग लगा दी।’’ इससे पहले बुधवार रात नक्सलियों ने मलकानगिरी, कोरापुट और रायगदा जिलों में नक्सलियों ने चुनाव अधिकारियो के मार्ग में अवरोध पैदा करने के लिए सड़कों पर पेड़ काटकर गिरा दिए थे। उेखनीय है कि नक्सलियों ने पूरे राज्य में चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी नक्सलियों द्वारा हमले की जानकारी है। इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने के तत्काल बाद नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर नक्सलियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने बताया कि ‘‘नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के छह मतदान केंद्रों पर गोलीबारी की है लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।’’उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा के मंगनार मतदान केंद्र पर लगभग 20 की संख्या में नक्सलियों ने हमला किया जिससे मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राहलु शर्मा ने बताया कि ‘‘दंतेवाड़ा में दो मतदान केंद्रों पर नक्सलियों ने हमला किया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इन जगहों पर गोलीबारी अभी भी जारी है और मतदान रोक दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर अतिरक्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य की कुल 11 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह से मतदान जारी है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में देश भर में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 124 सीटों पर मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने इन 124 संसदीय सीटों के 23,000 गांवों व तालुकाओं को संवेदनशील घोषित किया है। इस दौरान 00,000 कर्मचारियों को चुनावी डय़ूटी पर तैनात किया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें