फोटो गैलरी

Hindi Newsसंसद के बाहर सिविल सेवा प्रतियोगियों का प्रदर्शन

संसद के बाहर सिविल सेवा प्रतियोगियों का प्रदर्शन

दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के परीक्षा प्रारूप में बदलाव की मांग करते हुए सैकड़ों छात्रों ने संसद भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए...

संसद के बाहर सिविल सेवा प्रतियोगियों का प्रदर्शन
एजेंसीMon, 09 Dec 2013 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के परीक्षा प्रारूप में बदलाव की मांग करते हुए सैकड़ों छात्रों ने संसद भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं। ये छात्र परीक्षा प्रारूप की समीक्षा करने तथा इस साल हटाए गए कुछ विषयों को फिर से पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा हटाए जाने से पहले एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, ''परीक्षा का प्रारूप भेदभावपूर्ण है। इसकी समीक्षा की जानी चाहिए।''

संसद का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर को शुरू हुआ है, जिसका समापन 20 दिसंबर को होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें