फोटो गैलरी

Hindi Newsफेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट : जनवरी में केरल करेगा मेजबानी

फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट : जनवरी में केरल करेगा मेजबानी

केरल अगले साल 14 से 26 जनवरी तक फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। कोच्चि फुटबॉल संघ (केएफए) अध्यक्ष केएमआई मैथर ने यहां पत्रकारों से कहा कि कोच्चि टूर्नामेंट का मुख्य स्थल होगा, जहां...

फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट : जनवरी में केरल करेगा मेजबानी
एजेंसीSat, 07 Dec 2013 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल अगले साल 14 से 26 जनवरी तक फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। कोच्चि फुटबॉल संघ (केएफए) अध्यक्ष केएमआई मैथर ने यहां पत्रकारों से कहा कि कोच्चि टूर्नामेंट का मुख्य स्थल होगा, जहां सेमीफाइनल और फाइनल खेले जायेंगे।
    
उन्होंने कहा कि मल्लपुरम का मांजेरी स्टेडियम दूसरा स्थल होगा तथा तिरूवंतनपुरम और कोक्षिकोड पर विचार किया जा रहा है।
    
मेजबान राज्य होने के नाते अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने केएफए की केरल को फेडरेशन कप की टीमों शामिल करने का आग्रह मंजूर कर लिया है। ईगल्स एफसी ने क्लब लाइसेंस की शर्त पूरी कर ली है जिससे उसे भागीदारी के लिए चुन लिया गया है।
    
उन्होंने कहा कि केरल सरकार, जीसीडीए और कोच्चि कॉरपोरेशन ने टूर्नामेंट का पूरा समर्थन करने की पेशकश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें