फोटो गैलरी

Hindi Newsपारी की हार से बचने की जुगत में वेस्टइंडीज

पारी की हार से बचने की जुगत में वेस्टइंडीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज पारी की हार से बचने के लिए जूझ रहा है और फॉलोऑन खेलते हुए अभी भी वह मेजबान के पहली पारी के स्कोर से 228 रन पीछे...

पारी की हार से बचने की जुगत में वेस्टइंडीज
एजेंसीThu, 05 Dec 2013 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज पारी की हार से बचने के लिए जूझ रहा है और फॉलोऑन खेलते हुए अभी भी वह मेजबान के पहली पारी के स्कोर से 228 रन पीछे है।
    
न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर नौ विकेट पर 609 रन (घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 213 रन ही बना सकी थी। फॉलोऑन खेलते हुए उसने दो विकेट 168 रन पर गंवा दिये। कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में अधिक एहतियात से बल्लेबाजी की लेकिन शर्मनाक हार को टालना उसके लिए नामुमकिन होगा।
    
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में कीरान पॉवेल को दूसरी स्लिप में टिम साउदी के हाथों लपकवाया। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 18 रन पर गिर गया। इसके बाद किर्क एडवडर्स और डेरेन ब्रावो ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। लेग स्पिनर ईश सोढी ने एडवडर्स (59) को पगबाधा आउट किया।
    
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ब्रावो 72 और मलरेन सैमुअल्स 17 रन पर खेल रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें