फोटो गैलरी

Hindi News ऊर्जा मांग बढ़ेगी, तगड़ा निवेश जरूरी

ऊर्जा मांग बढ़ेगी, तगड़ा निवेश जरूरी

भारत में 2017 तक उर्जा की मांग करीब तीन लाख मेगावाट से भी अधिक हो जाएगी। इतनी मांग को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र में लगभग 600 अरब रुपये के भारी-भरकम निवेश की जरूरत होगी। भारत के पावर सेक्टर पर...

 ऊर्जा मांग बढ़ेगी, तगड़ा निवेश जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में 2017 तक उर्जा की मांग करीब तीन लाख मेगावाट से भी अधिक हो जाएगी। इतनी मांग को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र में लगभग 600 अरब रुपये के भारी-भरकम निवेश की जरूरत होगी। भारत के पावर सेक्टर पर मैंकिंसे के एक ताजा अध्ययन में यह बात कही गई है। अगर अध्ययन पर यकीन करें तो बिजली की मांग के बढ़ने के लिए घरेलू बिजली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सबसे खास वजहें हैं। घरेलू बिजली की मांग में 14 प्रतिशत सालाना की गति से वृद्धि हो रही है। इसमें किसी तरह की कमी की कोई उम्मीद नहीं है। पावर सेक्टर के एक जानकार ने अध्ययन के निष्कर्षो पर टिप्पणी करते कहा कि इस क्षेत्र की प्राय:अनदेखी होती रही है। अब सरकार को इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सुधार करने होंगे। बिजली की चोरी रोकने और इसके वितरण पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है। सरकार को अब यह भी सुनिश्चित करना होगा ताकि किसी को मुफ्त में बिजली न दी जाए या किसी के बिजली के बिल राजनीतिक कारणों से माफ न किए जाएं। जानकार यह भी कह रहे हैं कि देश आर्थिक क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। इसलिए आर्थिक प्रगति और बिजली की मांग में वृद्धि को भी जोड़कर देखने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें