फोटो गैलरी

Hindi Newsन्यूयॉर्क यात्री ट्रेन की गति तीन गुना अधिक थी: रिपोर्ट

न्यूयॉर्क यात्री ट्रेन की गति तीन गुना अधिक थी: रिपोर्ट

अमेरिकी जांचकर्ताओं का कहना है कि पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुई न्यूयॉर्क यात्री ट्रेन की गति करीब 132 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो कि तय सीमा से करीब तीन गुना अधिक है। ट्रेन के सात डिब्बे एक तीव्र...

न्यूयॉर्क यात्री ट्रेन की गति तीन गुना अधिक थी: रिपोर्ट
एजेंसीTue, 03 Dec 2013 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी जांचकर्ताओं का कहना है कि पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुई न्यूयॉर्क यात्री ट्रेन की गति करीब 132 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो कि तय सीमा से करीब तीन गुना अधिक है। ट्रेन के सात डिब्बे एक तीव्र मोड़ पर पटरी से उतर गए थे, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी।
   
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अर्ल वीनर ने कहा, प्रारंभिक सूचना से यह बात सामने आती है कि जब ट्रेन घुमावदार रास्ते से गुजर रही थी तब उसकी गति 30 मील यानी 48 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए थी लेकिन उसकी गति 82 मील यानी करीब 132 किमी प्रति घंटा थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है और यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह दुर्घटना मानव त्रुटि अथवा खराब उपकरण के चलते हुई।
    
वीनर ने कहा कि इंजन के बंद होने से छह सेकंड पहले तक थ्रॉटल लगा हुआ था और ब्रेक मात्र पांच सेकंड पहले ही लगाये गए। यह बहुत देरी से किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें