फोटो गैलरी

Hindi News संपत्ति मामले में अमरिंदर से जवाब तलब

संपत्ति मामले में अमरिंदर से जवाब तलब

आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब पुलिस ने पूर्व मुख्मंत्री अमरिंदर सिंह को 250 प्रश्नों का जवाब आठ सप्ताह में देने को कहा है। राज्य के सतर्कता ब्यूरो ने रविवार को अमरिंदर सिंह...

 संपत्ति मामले में अमरिंदर से जवाब तलब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब पुलिस ने पूर्व मुख्मंत्री अमरिंदर सिंह को 250 प्रश्नों का जवाब आठ सप्ताह में देने को कहा है। राज्य के सतर्कता ब्यूरो ने रविवार को अमरिंदर सिंह से संपत्ति मामले में पूछताछ की थी। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अपने जवाबों से सतर्कता ब्यूरो को संतुष्ट नहीं कर पाए। सतर्कता विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में एक दल ने अमरिंदर सिंह से पटियाला सर्किट हाउस में पूछताछ की थी। सतर्कता ब्यूरो ने अमरिंदर और उनके पुत्र रनिंदर को पटियाला में उनके खिलाफ 20 जून को मामला दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अदालत के आदेश से रनिंदर बीजिंग आेलंपिक के लिए निशानेबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त करने इटली गए हैं। वह पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सके। जांच अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि अमरिंदर पूछताछ के दौरान टाल-मटोल करते रहे और कई प्रश्नों के संतोषजनक जवाब देने में असफल रहे। अमरिंदर ने कहा कि सतर्कता ब्यूरो द्वारा अपना काम करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। पूछताछ के दौरान अमरिंदर के वकील एमएल सग्गर उनके साथ थे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर कौर भट्टल ने कहा है कि अमरिंदर के निजी संपत्ति के मामले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद पूछताछ के समय कांग्रेस के काफी कार्यकर्ता सर्किट हाउस के बाहर जमा थे। अमरिंदर के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले मंे दर्ज की गई प्राथमिकी में उनके नोएडा और गोवा के फ्लैट और दुबई, स्वीडन, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन की संपत्तियों का उल्लेख किया गया है। अमरिंदर पर हवाला के माध्यम से 26 करोड़ रुपये विदेश भेजने और 40 लाख रुपये से अधिक की रकम स्विस बैंक में जमा कराने का भी आरोप लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें