फोटो गैलरी

Hindi News बदला ओवल रिचाल्टआईसीसी कोमंजूर नहीं

बदला ओवल रिचाल्टआईसीसी कोमंजूर नहीं

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए ओवल टेस्ट का रिाल्ट बदलने को आईसीसी की क्रिकेट कमेटी से मंजूरी नहीं मिली है। विश्वस्त सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। दुबई स्थित सूत्रों के अनुसार, सुनील...

 बदला ओवल रिचाल्टआईसीसी कोमंजूर नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए ओवल टेस्ट का रिाल्ट बदलने को आईसीसी की क्रिकेट कमेटी से मंजूरी नहीं मिली है। विश्वस्त सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। दुबई स्थित सूत्रों के अनुसार, सुनील गावसकर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने उस समय इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। इस कमेटी के सदस्य इसके परिणाम को बदलने पर सहमत नहीं थे। जब यह प्रस्ताव पिछले माह आईसीसी की चीफ एगीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) में विचार-विमर्श के लिए आया तो विभिन्न बोर्डो के सदस्य भी इस पर किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचे। वेबसाइट क्रिकेटनेक्स्ट डॉट कॉम से यह जानकारी मिली है। कुछ बोर्डो के सदस्य (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीा) तो इसका परिणाम बदलने पर सहमत ही नहीं थे। अत: इसका फैसला वोटिंग से हुआ। खास बात यह है वोटिंग के बात जब काउंटिंग हुई तो पक्ष और विपक्ष में बराबर-बराबर वोट पड़े। आईसीसी ने खुद ब खुद इसका रिाल्ट बदलने का फैसला ले लिया। यह उस समय हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मूव का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोई विरोध नहीं किया। आईसीसी के इस फैसले के बाद माइकल होल्डिंग ने भी इसकी क्रिकेट कमेटी से अपना इस्तीफा दे दिया था। गावसकर की जगह क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बनाए गए क्लाइव लॉयड इस मसले पर चुप्पी साधे हैं। लॉयड ने लंदन से बताया, ‘मैं आईसीसी के रिाल्ट बदलने के निर्णय पर कोई कमेंट नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं होल्डिंग के इस्तीफा देने के बारे में भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने अपना इस्तीफा आईसीसी को दिया है न कि मुझे।’ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें