फोटो गैलरी

Hindi Newsएआईएफएफ एफसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित

एआईएफएफ एफसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित

देश में फुटबॉल के लिए जमीनी स्तर पर उठाए गए अहम कदमों के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) को एशिया में जापान और वियतनाम के साथ एएफसी ग्रारूट एमए ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।...

एआईएफएफ एफसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Nov 2013 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में फुटबॉल के लिए जमीनी स्तर पर उठाए गए अहम कदमों के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) को एशिया में जापान और वियतनाम के साथ एएफसी ग्रारूट एमए ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
        
एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने इस पुरस्कार के लिए नामित किये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि भारतीय फुटबॉल संघ का लक्ष्य जमीनी स्तर पर युवाओं का विकास करना है। संघ ने फुटबॉल फेड्रेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया एफएफ के साथ मिलकर वर्ष 2013 में देश के छह राज्यों में फुटबॉल के विकास के लिए ग्रारूट कार्यक्रम को लागू किया था।
         
भारतीय फुटबॉल संघ ने 30 अक्टूबर को एफएफए के साथ मिलकर एआईएफएफ के ग्रारूट कार्यक्रम का समर्थन करने और इसे लागू करने में मदद के लिए करार किया था। गौरतलब है कि ग्रारूट एक नए तरह का अवॉर्ड है जो सदस्य देशों को उनके खेल के विकास के लिए जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यों को पहचान देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें