फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय मूल की अमेरिकी केमिस्ट को जेल की सजा

भारतीय मूल की अमेरिकी केमिस्ट को जेल की सजा

अमेरिका के मैसाचुसेट्स नशीला पदार्थ जांच प्रयोगशाला की भारतीय मूल की पूर्व अमेरिकी केमिस्ट को फोरेंसिक जांच में जालसाजी करने के लिए सजा सुनायी गई है। इस घोटाले ने कई हजार सजाएं खतरे में पड़ गई...

भारतीय मूल की अमेरिकी केमिस्ट को जेल की सजा
एजेंसीSat, 23 Nov 2013 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के मैसाचुसेट्स नशीला पदार्थ जांच प्रयोगशाला की भारतीय मूल की पूर्व अमेरिकी केमिस्ट को फोरेंसिक जांच में जालसाजी करने के लिए सजा सुनायी गई है। इस घोटाले ने कई हजार सजाएं खतरे में पड़ गई हैं।

एनी दूखन ने गत बुधवार को सुफोक सुपीरियर अदालत में प्रयोगशाला संकट से संबंधित अपने ऊपर लगे आरोप स्वीकार कर लिये। एनी को तीन से पांच वर्ष जेल की सजा सुनायी गई।

दूखन (36) ने थोड़ी भावना दिखायी और दोष स्वीकार करते हुए थोड़ा धीरे-धीरे बोल रही थी। न्यायाधीश कैरोल बाल ने दूखन की याचिका स्वीकार करते हुए उसे तीन से पांच वर्ष की सजा सुनायी। वह अपनी सजा फ्रैंमिंघम में काटेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें