फोटो गैलरी

Hindi Newsलक्ष्मी मित्तल का इलाका दुनिया का दूसरा सबसे महंगा क्षेत्र

लक्ष्मी मित्तल का इलाका दुनिया का दूसरा सबसे महंगा क्षेत्र

प्रवासी भारतीय उद्योपति लक्ष्मी निवास मित्तल का लंदन स्थित आवास केनसिंग्टन पैलेस गार्डंस में है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलाका घोषित किया गया है। यहां औसत प्रति वर्ग मीटर दाम 1,07,000 डॉलर...

लक्ष्मी मित्तल का इलाका दुनिया का दूसरा सबसे महंगा क्षेत्र
एजेंसीWed, 20 Nov 2013 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी भारतीय उद्योपति लक्ष्मी निवास मित्तल का लंदन स्थित आवास केनसिंग्टन पैलेस गार्डंस में है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलाका घोषित किया गया है। यहां औसत प्रति वर्ग मीटर दाम 1,07,000 डॉलर है।

नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार, लंदन का केनसिंग्टन पैलेस गार्डंस दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलाका है। पहले स्थान पर हांगंकांग में द पीक, पोलक पाथ्स है। पोलक पाथ्स में औसत प्रति वर्ग मीटर दाम 1,20,000 डॉलर है।

केनसिंग्टन पैलेस गार्डंस को लंदन की अरबपतियों की गली भी कहा जाता है। इस सूची में मोनाको का एवेन्यू प्रिंसेज ग्रेस तीसरे स्थान पर है। वहां जगह का औसत दाम 86,000 डॉलर प्रति वर्ग मीटर है। चौथे स्थान पर फ्रांस का ब्लेवड डू जनरल डि गाउले कैप फेरात है। वहां औसत दाम 79,000 वर्ग मीटर है। सिंगापुर का पैटरसन हिल 42,500 डॉलर प्रति वर्ग मीटर के दाम के साथ पांचवें स्थान पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें