फोटो गैलरी

Hindi News चयादा फीस वसूलने वालों पर नचार रखेगी कमेटी

चयादा फीस वसूलने वालों पर नचार रखेगी कमेटी

यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए विधान परिषद ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने संबंधी कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों से लेकर इांीनियरिंग व...

 चयादा फीस वसूलने वालों पर नचार रखेगी कमेटी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए विधान परिषद ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने संबंधी कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों से लेकर इांीनियरिंग व मेडिकल शिक्षा संस्थानों पर अंकुश रखेगी।ड्ढr विधान परिषद सभापति चौ. सुखराम सिंह यादव ने बीती 10 मार्च को सदन में इस तरह की कमेटी बनाने की घोषणा की थी। इस बीच सभी राानीतिक दलों के सदस्यों से राय लेने के बाद कमेटी को अंतिम रूप दे दिया।ड्ढr बीती दोोुलाई को कमेटी के गठन की अधिसूचना भीोारी कर दी गई। परिषद के सभापति श्री यादव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में अहमद हसन, कमला कान्त गौतम, डॉ. नैपाल सिंह, रणाीत सिंहोुदेव, मुन्ना सिंह चौहान, रवि शंकर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, सुधीर कुमार गोयल, डॉ. यज्ञदत्त शर्मा और डॉ. राकेश सिंह राना शामिल हैं।ड्ढr राय के कई निाी स्कूल-कॉलेाों में चोरी-छिपे डोनेशन लियाोा रहा है। एमबीए, बीएड, इांीनियरिंग व मेडिकल की डिग्री देने वाले तमाम निाी संस्थान छात्रों से निर्धारित फीस से अधिक धन वसूल रहे हैं। शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि कमेटी इस पर अंकुश लगाएगी। शिकायतें आमंत्रित करने लिए कमेटी अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित कर सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व रायसभा में गठित समितियाँ अखबारों में विज्ञापन देकरोानकारियाँ एकत्र करती हैं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। कमेटी देखेगी कि यह स्कूल फीस के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का अनुपालन कर रही हैं या नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें