फोटो गैलरी

Hindi News अग्निकांड में मौत के बाद फूटा गुस्सा

अग्निकांड में मौत के बाद फूटा गुस्सा

सासामूसा अग्निकांड में हुई दो जख्मियों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सासामूसा में भाकपा माले के नेतृत्व में आक्रोशित लोग बुधवार को सड़क पर उतर आए और एन एच 28 को घंटों जाम कर दिये। मृतक...

 अग्निकांड में मौत के बाद फूटा गुस्सा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सासामूसा अग्निकांड में हुई दो जख्मियों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सासामूसा में भाकपा माले के नेतृत्व में आक्रोशित लोग बुधवार को सड़क पर उतर आए और एन एच 28 को घंटों जाम कर दिये। मृतक नसीरुद्दीन के शव को बीच एन एच पर रखकर आक्रोशित लोगों प्रशासन के खिलाफ जमकर नारबाजी की जाम से एन एच के दोनों तरफ लगभग तीन कि मी तक वाहनों की लंबी कतारों लग गई। लोग मृतक के परिानो को पांच लाख व घायलों को एक लाख मुआवजा देने तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में जब एसडीओ विजय प्रताप सिंह व एसडीपीओ अनिल कुमार वहां पहुंचे तो प्रदर्शनकारी वापस जाओ-वापस जाओ का नारा लगाने लगे। वे डीएम एवं एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। करीब 4 घंटें बाद डीएम रमेश लाल व एसपी अमृत राज सासामूसा पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की तब जाकर जाम हटाया गया।ड्ढr ड्ढr डीएम के निर्देश पर सीओ रमेन्द्र सिंह द्वारा 10 हाार का चेक मृतक की पत्नी को तत्काल दिया गया और इंदिरा आवास तथा पेंशन देने का आश्वासन दिया। मुखिया योगेन्द्र मांझी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपए दिए गए। जाम के समय थानेदार रघुनाथ प्रसाद, सुदामा राय आदि के नेतृत्व में फोर्स की तैनाती की गई थी। बाद शव को कब्जे में लेकर प्रलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें