फोटो गैलरी

Hindi Newsबांड के जरिए 5000 करोड़ जुटाएगा एसबीआई

बांड के जरिए 5000 करोड़ जुटाएगा एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि वह इस वित्त वर्ष के आखिर तक बांड (ऋण) के जरिए 5000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने यहां सालाना बैंकॉन शिखर सम्मेलन के...

बांड के जरिए 5000 करोड़ जुटाएगा एसबीआई
एजेंसीFri, 15 Nov 2013 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि वह इस वित्त वर्ष के आखिर तक बांड (ऋण) के जरिए 5000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।

बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने यहां सालाना बैंकॉन शिखर सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने अभी यह तय नहीं किया है कि राशि ठीक ठाक कितनी होगी। लेकिन यह 5000 करोड़ रुपये के दायरे में होगी। कोई समय सीमा नहीं, लेकिन निश्चित रूप से मार्च से पहले।

इसी सप्ताह भट्टाचार्य ने कहा था कि एसबीआई की टियर-वन पूंजी में 9000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है। इसके अलावा सरकार ने भी शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिए 2000 करोड़ रुपये लगाने का वादा किया है। भट्टाचार्य ने अक्टूबर में एसबीआई प्रमुख का कार्यभार संभाला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें