फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेश में अराजकता, खालिदा जिया की गिरफ्तारी संभव

बांग्लादेश में अराजकता, खालिदा जिया की गिरफ्तारी संभव

बांग्लादेश सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी अराजकता जारी रखती है तो उसके प्रमुख नेता खालिदा जिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। बांग्लादेश के कानून राज्यमंत्री कमरुल इस्काम ने...

बांग्लादेश में अराजकता, खालिदा जिया की गिरफ्तारी संभव
एजेंसीSun, 10 Nov 2013 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी अराजकता जारी रखती है तो उसके प्रमुख नेता खालिदा जिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।

बांग्लादेश के कानून राज्यमंत्री कमरुल इस्काम ने जातीय प्रेसकलब में कहा है कि खालिदा जिया सहित अन्य नेताओं का हिंसक घटनाओं के पीछे हाथ है।

बीएनपी स्थायी समिति के सदस्यों मोइद अहमद, एम के अनवर और रफीकुल इस्काम मिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए इस्लाम ने कहा कि ये लोग सुरक्षा के लिए खतरा थे। इसलिए गिरफ्तार किये गये। अगर ये उसी रास्ते पर चलते रहे हैं। खालिदा जिया सहित अन्य नेताओं को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें