फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स रिकार्ड 21,196.81 अंक पर

सेंसेक्स रिकार्ड 21,196.81 अंक पर

शेयर बाजार के लिए संवत 2069 की इति श्री शानदार रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 21,196.81 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का सर्वकालिक उच्च बंद स्तर है। पिछले तीन दिनों में 594.24 अंक की बढ़त...

सेंसेक्स रिकार्ड 21,196.81 अंक पर
एजेंसीFri, 01 Nov 2013 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार के लिए संवत 2069 की इति श्री शानदार रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 21,196.81 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का सर्वकालिक उच्च बंद स्तर है।

पिछले तीन दिनों में 594.24 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 21,293.88 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया था पर बाद में मुनाफा वसूली से यह 32.29 अंक की मजबूती के साथ 21,196.81 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.05 अंक की बढ़त हासिल कर तीन साल बाद 6,300 के स्तर पर उपर रहते हुए 6,307.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 8 जनवरी, 2008 को 6,357.10 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे जिसमें एसबीआई 4.67 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.12 प्रतिशत, जिंदल स्टील 3.46 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 2.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.12 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.10 प्रतिशत चढ़ा। ब्रोकरों ने कहा कि अक्टूबर में वाहनों की बिक्री जबरदस्त रहने से इन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें