फोटो गैलरी

Hindi News पुराना लोन माफ और नये का रास्ता साफ

पुराना लोन माफ और नये का रास्ता साफ

पुराना लोन माफ और नये का रास्ता साफ। केन्द्र सरकार के इस फैसले से किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई। ऋण माफी योजना का लाभ पाने वाले किसानों को तुरंत नया लोन देने का निर्देश वित्त मंत्रालय से जारी हुआ है।...

 पुराना लोन माफ और नये का रास्ता साफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुराना लोन माफ और नये का रास्ता साफ। केन्द्र सरकार के इस फैसले से किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई। ऋण माफी योजना का लाभ पाने वाले किसानों को तुरंत नया लोन देने का निर्देश वित्त मंत्रालय से जारी हुआ है। उधर राज्य के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी उन सभी किसानों को नया किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्देश बैंकों को दिया है। राज्य के सभी बैंकों में यह निर्देश न सिर्फ पहुंच गया है बल्कि वरीय अधिकारी इसकी लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। हर प्रबंधक को यह जानकारी देनी है कि उनकी शाखा से कितने वैसे लोगों को नया ऋण दिया गया जो कृषि ऋण माफी योजना से लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के किसानों को दोहरा लाभ मिलने लगा है। इसके पूर्व ये किसान बैंकों द्वारा डिफाल्टर घोषित किये जा चुके थे।ड्ढr ड्ढr इन किसानों को उस शाखा से तो नया लोन नहीं ही मिल पाता दूसरे बैंकों की शाखाओं में भी ये आवेदन नहीं कर सकते थे। कारण यह था कि लोन के आवेदन के साथ किसानों को नो ड्य़ूा सर्टिफिकेट भी देना होता है जो वे डिफाल्टर होने के कारण नहीं प्राप्त कर सकते थे। सबसे ज्यादा राहत उन किसानों को मिली है जो नोटिस और सर्टिफिकेट केस के बाद भी लोन वापस नहीं कर पाए थे और इनके एकाउंट राइट ऑफ कर दिये गये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें