फोटो गैलरी

Hindi News छोटे-छोटे बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभासंवाददाता रांची

छोटे-छोटे बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभासंवाददाता रांची

संवाददाता रांचीड्ढr वाइएमसीए इंग्लिश मीडियम स्कूल परिवार ने अपनी 13वीं वर्षगांठ मनायी। मौके पर बच्चों की ओर से मनमोहक गीत संगीत, नृत्य और कराटे कला का प्रदर्शन किया गया।ड्ढr मुख्य अतिथि सिस्टर...

 छोटे-छोटे बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभासंवाददाता रांची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाददाता रांचीड्ढr वाइएमसीए इंग्लिश मीडियम स्कूल परिवार ने अपनी 13वीं वर्षगांठ मनायी। मौके पर बच्चों की ओर से मनमोहक गीत संगीत, नृत्य और कराटे कला का प्रदर्शन किया गया।ड्ढr मुख्य अतिथि सिस्टर जेम्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नर्सरी से फहरीन खातून, तृषा डे, रुखसार फिरदौस। एलकेाी से तंजील, कमील कुरैशी और शाइस्ता। यूकेाी से अनु कुमारी, समरीन फिरदौस और जायेद अली शामिल हैं। रमना, कैयात और क्लास टू से फाइव तक के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।ड्ढr फार्म वितरण आजड्ढr झारखंड तंजीम के तत्वावधान में 13 जुलाई को राजधानी के छह सेंटरों पर मुसलिम छात्र-छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप फार्म बांटा जायेगा। तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने यह जानकारी दी। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।ड्ढr विद्यार्थियों का स्वागतड्ढr डीएवी बरियातू में 12 जुलाई को नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। स्कूल की प्रिंसपल दिव्या सिंह ने कहा कि बच्चों को अपने भविष्य के लिए सही प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।ड्ढr समारोह अगस्त मेंड्ढr पूर्व वानिकी छात्र संघ की बैठक शनिवार को बीएयू में डॉ परविंदर कौशल की अध्यक्षता में हुई। पूर्व वानिकी छात्रों का मिलन समारोह 24 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें