फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति सुजुकी का लाभ तीन गुना बढ़ा

मारुति सुजुकी का लाभ तीन गुना बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ करीब 670.23 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में तीन...

मारुति सुजुकी का लाभ तीन गुना बढ़ा
एजेंसीMon, 28 Oct 2013 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ करीब 670.23 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में तीन गुना है।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 227.45 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 10211.83 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8070.11 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान, कारों की बिक्री 19.6 प्रतिशत बढ़कर 2,75,586 इकाइयों की रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230376 इकाइयां की थी। बंबई शेयर बाजार में मारुति सुजुकी का शेयर 0.41 प्रतिशत ऊपर 1513 रुपये पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें