फोटो गैलरी

Hindi News चीन आेलंपिक के दौरान पानी-पेट्रोल की कमी नहीं

चीन आेलंपिक के दौरान पानी-पेट्रोल की कमी नहीं

पेइचिंग आेलंपिक के आयोजकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। आेलंपिक के दौरान शहर में पानी और पेट्रोल की निर्बाध आपूर्ति के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आठ से 24 अगस्त तक होने वाले आेलंपिक खेलों के लिए...

 चीन आेलंपिक के दौरान पानी-पेट्रोल की कमी नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेइचिंग आेलंपिक के आयोजकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। आेलंपिक के दौरान शहर में पानी और पेट्रोल की निर्बाध आपूर्ति के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आठ से 24 अगस्त तक होने वाले आेलंपिक खेलों के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। पिछले कई वषर्ों से सूखे की मार झेल रहे पेइचिंग को आेलंपिक के दौरान पानी की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर को जलापूर्ति करने वाला जलाशय पानी से लबालब भरा है और आेलंपिक के दौरान शहर में पानी की कोई कमी नहीं होगी। पेइचिंग आेलंपिक की तैयारियां अब अंतिम चरण में है और पूरी राजधानी को फूलों के गमलों से सजाया जा रहा है तथा पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने की कोशिश की जा रही है। उधर शहर में पेइचिंग आेलंपिक के लिए आने वाले पर्यटकों की लिए पानी कोई किल्लत नहीं होने की बात कही गई है। पांच लाख या फिर दस लाख पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद जताई जा रही है और शहर में उनके लिए पानी की कोई किल्लत नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें