फोटो गैलरी

Hindi News तीन महीने बढ़ी पुल निगम की जिम्मेदारी

तीन महीने बढ़ी पुल निगम की जिम्मेदारी

महात्मा गांधी सेतु के टॉल वसूली के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को तीन माह की जिम्मेदारी बढ़ा दिए गए हैं। जबकि पथ निर्माण विभाग के एकरनामे के मुताबिक 17 जुलाई 2008 तक ही निगम को टॉल वसूली करना...

 तीन महीने बढ़ी पुल निगम की जिम्मेदारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी सेतु के टॉल वसूली के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को तीन माह की जिम्मेदारी बढ़ा दिए गए हैं। जबकि पथ निर्माण विभाग के एकरनामे के मुताबिक 17 जुलाई 2008 तक ही निगम को टॉल वसूली करना है। इसकी वसूली के लिए विभाग ने टेंडर भी निकाला है लेकिन इतनी बड़ी राशि को लेकर कोई भी एजेंसी इस जिम्मेवारी को लेने से हाथ खिंच रही है। ऐसे में विभाग को नुकासन न हो इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने निगम को तीन माह अतिरिक्त टॉल वसूली की जिम्मेवारी सौंपा है। लेकिन निगम को पिछले लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक वसूली करने होंगे। सूत्रों का कहना है कि ऐसा टेंडर की प्रक्रिया पूरा करने को लेकर किया गया है। हालांकि निगम भी इस जिम्मेवारी से अपना हाथ खिंचने में लगी है। फिलहाल निगम के टॉल वसूली के कैलेंडर इयर पूरा होने में तीन दिन शेष रह गए हैं।ड्ढr ड्ढr इन तीन दिनों में नये एजेंसियों को जिम्मेदारी के लिए पथ निर्माण विभाग दबाव बना रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि निजी या सरकारी एजेंसी इस टेंडर में अपना हाथ बढ़ाने से हिचक रही है। इका कारण पिछले कैलेंडर ईयर में दी गई टॉल वसूली के लक्ष्य से दस प्रतिशत राशि का इजाफा किया जाना है। एजेंसियों का मानना है कि टॉल वसूली के लिए दिया गया लक्ष्य बूते से बाहर है। जबकि लक्ष्य आठ करोड़ के बराबर होना चाहिए था। इस बार दस प्रतिशत बढ़ने पर 8 करोड़ 80 लाख रुपए टारगेट दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें