फोटो गैलरी

Hindi News ‘17 फीसदी तक होगी मुद्रास्फीति’

‘17 फीसदी तक होगी मुद्रास्फीति’

वैश्विक निवेश बैंकर बार्कलेज कैपिटल ने अनुमान लगाया है कि इस साल सितम्बर तक मुद्रास्फीति की दर 17 फीसदी पर पहुंच सकती है। बार्कलेज का कहना है कि सितम्बर में ही कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हो सकता है...

 ‘17 फीसदी तक होगी मुद्रास्फीति’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक निवेश बैंकर बार्कलेज कैपिटल ने अनुमान लगाया है कि इस साल सितम्बर तक मुद्रास्फीति की दर 17 फीसदी पर पहुंच सकती है। बार्कलेज का कहना है कि सितम्बर में ही कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हो सकता है और इस वजह से महँगाई का ग्राफ और ऊपर जाने के आसार हैं। कम्पनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 200तक थोक मूल्य सूचकांक भी दो अंकों का बना रहेगा। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में 10 से 20 फीसदी का इजाफा करना पड़ सकता है। भारतीय क्रूड ऑयल बास्केट अभी 132 डॉलर प्रति बैरल है, लेकिन यह 150 डॉलर प्रति बैरल हो सकता है।ड्ढr ड्ढr दस दिन से गायब है रामी का पुतड्र्ढr बेगूसराय (हि.प्र.)। रामी सिंह हत्याकांड में 16 वर्ष के बाद बलिया से लोजपा सांसद को उम्र कैद की सजा तो मिली मगर स्व. रामी सिंह की विधवा का संकट नहीं टल रहा है। विगत 3 जुलाई से ही उसका पुत्र रामकृपाल (20) गायब है। अपराधियों के डर से उसकी मां शकुन्तला देवी दस दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना दे पायी है। इस बीच 12 जुलाई की रात एक मोबाइल से रामकृपाल ने मां को सूचित किया कि चचेरे भाई ने उसका अपहरण करवा दिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें