फोटो गैलरी

Hindi News डाक कांवरियों को स्पेशल स्टेटस नहीं : प्रबंधन

डाक कांवरियों को स्पेशल स्टेटस नहीं : प्रबंधन

विश्वप्रसिद्ध श्रावण्ी मेले में इस बार डाक कांवरियों को किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं करायी जाएगी। यह निर्णय रविवार को संपन्न बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में...

 डाक कांवरियों को स्पेशल स्टेटस नहीं : प्रबंधन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वप्रसिद्ध श्रावण्ी मेले में इस बार डाक कांवरियों को किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं करायी जाएगी। यह निर्णय रविवार को संपन्न बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि जो भक्त वास्त्व में डाक कांवर लेकर देवघर पहुंचेंगे व कतार में खड़े रहने की स्थिति में नहीं होंगे, तो विशेष परिस्थिति में डीसी व एसपी द्वारा उनके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उक्त जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने पत्रकारों को दी।ड्ढr उन्होंने कहा कि डाक कांवरियों को सुल्तानगंज घाट से प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं किया जाए इसके लिए भागलपुर के डीएम से बेर्ड ने अपील की है। बैठक में श्रावणी मेले को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। 1ाुलाई से शुरू होने वाले मेला को लेकर समयबद्ध ढंग से सभी कार्य किये जा रहे हैं। मेला शुरू होने तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। कुम्हारटोली सेवा समिति की ओर से कांवरियों के लिए नि:शुल्क लंगर चलाया जाएगा। बोर्ड के वरीय सदस्य कृष्णानंद झा ने लंगर चलाने के लिए हिन्दी विद्यापीठ की जगह मुहैया कराने की बात कही है। अध्यक्ष ने बताया कि 7 लाख रुपये वार्षिक की दर से सरदार पण्डा लेन निवासी घनश्याम मिश्रा को 3 वर्षो के लिए उमा भवन बोर्ड द्वारा अनुबंध पर दिया गया है।ड्ढr श्रद्धालुओं से बोर्ड द्वारा निर्धारित दर पर किराये की वसूली होगी तथा किराया वृद्धि होने पर वार्षिक राशि भी बढ़ जाएगी। वहीं उपायुक्त सह सचिव मस्तराम मीणा ने कहा कि इस वर्ष मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कांविरयों को किसी प्रकार की परशानी नहीं होने दी जाएगी। रस्क्यू, एक्सीडेंटल व डायरियल टीम हमेशा कांवरियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें