फोटो गैलरी

Hindi Newsद.अफ्रीका के खिलाफ आक्रामकता दिखाए पाक

द.अफ्रीका के खिलाफ आक्रामकता दिखाए पाक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर चिंतित हैं कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरूआत रक्षात्मक मानसिकता के साथ कर सकता है और सिर्फ मैच ड्रॉ कराके संतुष्ट हो सकता...

द.अफ्रीका के खिलाफ आक्रामकता दिखाए पाक
एजेंसीWed, 23 Oct 2013 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर चिंतित हैं कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरूआत रक्षात्मक मानसिकता के साथ कर सकता है और सिर्फ मैच ड्रॉ कराके संतुष्ट हो सकता है।
     
रमीज राजा ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि मैं पाकिस्तान टीम को सलाह दूंगा कि वह मैच में सकारात्मक और आक्रामक मानसिकता के साथ उतरें क्योंकि कभी कभी जब आप नकारात्मक मानसिकता के साथ उतरते हो तो आपकी टीम हार सकती है।
     
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अबु धाबी में पहला टेस्ट जीत क्योंकि वह सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरे।

रमीज ने कहा कि दूसरे टेस्ट में भी हमें पहले टेस्ट की तरह की मानसिकता के साथ ही उतरना चाहिए। इस पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को अपने विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहिए।
     
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि पहले टेस्ट गंवाने और अपने शीर्ष बल्लेबाज हाशिम अमला के नहीं खेलने के कारण दक्षिण अफ्रीका काफी अच्छी स्थिति में नहीं है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन की फिटनेस पर भी संदेह है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें