फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 11 अंक चढ़कर तीन साल के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स 11 अंक चढ़कर तीन साल के उच्च स्तर पर

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 अंक की मामूली बढ़त के साथ तीन साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। पूंजीगत सामानों विशेषकर लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त के बीच मजबूत...

सेंसेक्स 11 अंक चढ़कर तीन साल के उच्च स्तर पर
एजेंसीMon, 21 Oct 2013 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 अंक की मामूली बढ़त के साथ तीन साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। पूंजीगत सामानों विशेषकर लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त के बीच मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स मजबूत हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,768.99 से 20,970.92 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 11 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,893.89 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15.60 अंक या 0.25 फीसदी के लाभ के साथ 6,204.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 17.5 अंक बढ़कर 12,398.86 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो की अगुवाई में पूंजीगत सामान खंड में मजबूती से बाजार धारणा को बल मिला। एलएंडटी ने वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के अनुमान को कायम रखा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार को बल मिला।

लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 6.05 प्रतिशत चढ़कर 925.15 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें