फोटो गैलरी

Hindi Newsदिविजय ने की गुजरात मॉडल की आलोचना,कर्ज में डूबे लोग

दिविजय ने की गुजरात मॉडल की आलोचना,कर्ज में डूबे लोग

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचारित गुजरात के विकास मॉडल की आलोचना करते हुए कहा कि इस राज्य में प्रति...

दिविजय ने की गुजरात मॉडल की आलोचना,कर्ज में डूबे लोग
एजेंसीFri, 18 Oct 2013 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचारित गुजरात के विकास मॉडल की आलोचना करते हुए कहा कि इस राज्य में प्रति व्यक्ति ऋण देश में सबसे ज्यादा है।

दिग्विजय ने कहा कि गुजरात सरकार पर प्रति व्यक्ति ऋण का भार सबसे ज्यादा है, इसका मतलब यह है कि यहां की जनता पर ऋण का भार अन्य राज्यों की जनता से ज्यादा है। क्या मोदी सेवक हैं, कृपया जवाब दें?

उन्होंने कहा कि हां, वे और अधिक गालियों के साथ आएंगे। कोई मुद्दा नहीं है। गुजरात का विकास मॉडल आम लोगों के सामने आना चाहिए।

दिग्विजय ने योजना आयोग की रिपोर्ट के हवाले से यह बात कही है जिसमें गुजरात पर ऋण अदायगी का भार सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 25.20 प्रतिशत होने की बात कही गई है, जो शेष राज्यों के 24.13 प्रतिशत से अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें