फोटो गैलरी

Hindi News राइट के साथ पर लेफ्ट में खींचतान

राइट के साथ पर लेफ्ट में खींचतान

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यूपीए सरकार के खिलाफ देशव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए यहां सोमवार को भले ही तर्क दिया हो कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने के लिए लेफ्ट पर उंगली उठाने का कांग्रेस को...

 राइट के साथ पर लेफ्ट में खींचतान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यूपीए सरकार के खिलाफ देशव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए यहां सोमवार को भले ही तर्क दिया हो कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने के लिए लेफ्ट पर उंगली उठाने का कांग्रेस को हक नहीं क्योंकि कांग्रेस ने भाजपा के साथ मिलकर वीपी, देवगौड़ा और गुजराल की सरकारं गिरायीं लेकिन यह मुद्दा लेफ्ट फ्रंट को परशान कर रहा है।ड्ढr भाजपा के साथ वोटिंग पर पहली दफा सार्वजनिक रूप से मुंह खोला पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री सुभाष चक्रवर्ती ने। लेकिन माना जाता है कि लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्ाी की ‘पार्टी नेतृत्व से नाराजगी’ के दो में से एक कारण यह भी है। श्री चटर्ाी तो कुछ नहीं बोल रहे लेकिन सुभाष ने कहा कि ‘भाजपा के साथ वोटिंग से हमारी पार्टी के हितों का नुकसान होगा।’ यह सिर्फ उनका विचार ही नहीं है। सीपीएम सांसद अनिल बसु भी अब कहने लगे हैं कि ‘पार्टी को भाजपा के साथ जाने के सवाल संसद के अंदर और बाहर प्रहार झेलने होंगे और इसके उत्तर ढूंढने होंगे।’ सीपीएम सांसद बासुदेव बर्मन तो उत्तर देने से कतरा रहे हैं लेकिन उनके विचार समझे जा सकते हैं, ‘अभी तो मतदान में समय है।’ फॉब्ला सांसद हितेम बर्मन तो साफ कहते हैं कि ‘भाजपा के साथ वोट निश्चित तौर पर मुद्दा है।’ आरएसपी के जोएकिम बक्सला का कहना है कि ‘मैंने अब तक तय नहीं किया है।’ ें सांसदों का भाव 25 करोडड़्ढr भाकपा महासचिव एबी वर्धन ने सोमवार को कांग्रेस और संप्रग पर आरोप लगाया कि विश्वास मत हासिल करने के लिए वे 25-25 करोड़ में सांसदों की खरीद-फरोख्त कर रही हैं। संप्रग के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान वर्धन ने कहा कि कांग्रेस और संप्रग में कोई नैतिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी 25 करोड़ रुपए एक साथ नहीं देखे। न ही आम जनता ने कभी इतना पैसा देखा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें