फोटो गैलरी

Hindi News चयन आयोग के कर्मी आएँगे सचिवालय में

चयन आयोग के कर्मी आएँगे सचिवालय में

प्रदेश सरकार भंग उत्तर प्रदेश राय अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के करीब चालीस कर्मचारियों को सचिवालय सेवा में विलय करने की तैयारी में है। उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव पर सहमति हो...

 चयन आयोग के कर्मी आएँगे सचिवालय में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार भंग उत्तर प्रदेश राय अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के करीब चालीस कर्मचारियों को सचिवालय सेवा में विलय करने की तैयारी में है। उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव पर सहमति हो चुकी, लेकिन अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। यह बात दीगर है कि फैसला होने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है।ड्ढr इस संबंध में सचिवालय टंकक एवं सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नियुक्ित सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय से मुलाकात कर कहा कि सचिवालय की कार्यप्रणाली अत्यंत गोपनीय है और बाहरी कर्मियों को सचिवालय में विलय नहीं कियाोाना चाहिए। एसा करने से सचिवालय कर्मियों की प्रोन्नति भी प्रभावित होगी। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, महामंत्री विाय कु मार शुक्ला के अलावा अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, रूदल यादव, सांय सिंह, चित्रगुप्त आदि शामिल थे। उल्लेखीय है कि पूर्व सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पुनर्ाीवित किया गया था, लेकिन इससे पहले कि आयोग भर्तियाँ कर पाता, सरकार बदल गई। नई सरकार ने उसे आते ही समाप्त कर दिया। उसके कर्मचारी कहाँोाएँ, इस पर कार्मिक विभाग एक प्रस्ताव तैयार करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें