फोटो गैलरी

Hindi Newsविदेशी पूंजी भंडार में 1.46 अरब डॉलर की वृद्धि

विदेशी पूंजी भंडार में 1.46 अरब डॉलर की वृद्धि

देश का विदेशी पूंजी भंडार चार अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 277.72 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। पिछले तीन सप्ताहों से विदेशी पूंजी भंडार में तेजी से कमी...

विदेशी पूंजी भंडार में 1.46 अरब डॉलर की वृद्धि
एजेंसीSat, 12 Oct 2013 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

देश का विदेशी पूंजी भंडार चार अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 277.72 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

पिछले तीन सप्ताहों से विदेशी पूंजी भंडार में तेजी से कमी आई थी, जो 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.11 अरब डॉलर गिरकर 276.26 अरब डॉलर हो गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आकड़ों के अनुसार, देश के विदेशी पूंजी भंडार का मुख्य घटक विदेशी मुद्रा भंडार भी चार अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.4 अरब डॉलर बढ़कर 249.32 अरब डॉलर हो गया।

रिजर्व बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर होता है। इससे पहले 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.29 अरब डॉलर घटकर 247.92 अरब डॉलर हो गया था।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएएमएफ) में जमा भारतीय भंडार में 72 लाख डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई, और यह 2.19 अरब डॉलर हो गया। इसी अवधि में विशेष आहरण अधिकार में भी 1.47 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 4.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

देश के स्वर्ण भंडार में भी 4.13 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, तथा समीक्षाधीन अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 21.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें